728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- नजीराबाद स्कूल में 277 छात्र छात्राओं को लगी कोरोना वैक्सीन।

 सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- नजीराबाद स्कूल में 277 छात्र छात्राओं को लगी कोरोना वैक्सीन।


सरकार द्वारा 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोर किशोरियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है इसी कड़ी में बुधवार को विवेकानंद विद्यालय ,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , चित्रांश विद्यालय नजीराबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाया गया। कैंप में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया  जिसमें लगभग 277 स्कूली छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई है वैक्सीन लगवाने के लिए नजीराबाद में स्कूलो के छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के साथ कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इसके चलते 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। नजीराबाद क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान स्कूल प्राचार्य अजय सक्सेना पुष्पा सोनकर, सोनी पण्डित, एएनएम शांति शुक्ला आशा सुपरवाइजर नीतू शर्मा आशा कार्यकर्ता रीना शर्मा शारदा श्रीवास  भगवती प्रसाद श्रीवास सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम का विशेष सहयोग रहा।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- नजीराबाद स्कूल में 277 छात्र छात्राओं को लगी कोरोना वैक्सीन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com