सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- उदयभान यादव को शिक्षक कांग्रेस का भोपाल जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैरसिया।। मप्र शिक्षक काँग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने संगठन से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बैरसिया के वरिष्ठ समाजसेवी और बैरसिया को कई प्रतिभा छात्र देने वाले शिक्षक उदयभान यादव शासकीय माध्यमिक शाला बेहराबल ब्लॉक बैरसिया को जिला अध्यक्ष जिला - भोपाल के पद पर मनोनीत किया है।यादव के जिलाध्यक्ष बनने पर बैरसिया में खुशी का माहौल है।यादव के शुभचिन्तको और नगर के समाजसेवियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष उदयभान यादव को बधाइयां दी है
0 Comments:
Post a Comment