AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्षमणदास वेसींमल गनवानी फाउंडेषन स्कूल में नव षैक्षणिक सत्र-प्रारंभ।
परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के पवित्र आशीष की छाया में , उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के स्नेह पूर्ण मार्गदर्शन में , शहीद हेमू कालानी ऐजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल एवं केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल, करोंद में षिक्षण के नए सत्र (2022-23) में ॅमसबवउम ।ेेमउइसल का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के प्राचार्य राजेष लालवानी , एवं नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती, माँ भारती एव ंसंत षिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प अर्पित किए। सभी ने सत्र के सफलता पूर्वक व्यतीत होने हेतु ईष्वर से प्रार्थना की । षिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। षिक्षिकाआंें एवं विद्यार्थियों ने संुदर भावनाओं से युक्त माँ षारदे की प्रार्थना का गायन किया । नव सत्र के प्रारंभ होने पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने सभी विद्यार्थियों को अपना स्नेह और षुभकामनाएँ देते हुए संदेष दिया कि यह सत्र नया उत्साह लेकर आया है, हम सभी को नई उमंग के साथ षैक्षणिक गतिविधियों में अपना श्रेष्ठ प्रर्दषन करना है तथा विद्यालय के द्वारा दिए गए संस्कारों का पालन करना है। आदरणीय उपाध्यक्ष महोदय , सचिव महोदय एवं सोसाइटी के सभी सम्माननीय सदस्यों ने भी सत्रारंभ पर सभी विद्यार्थियों को षुभाषीष प्रदान करते हुए अपनी-अपनी नई कक्षाओं में बहुत परिश्रम करते हुए अध्ययन करने का संदेष दिया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने सभी बच्चों का स्नेहपूर्वक स्वागत करते हुए कहा कि हमें पुनः षिक्षा और विद्यालय की समस्त गतिविधियों में उत्साहित होकर भाग लेना है। अच्छी आदतों को अपनाना है तथा इस ग्रीष्मकाल में पषु-पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध करना है।
0 Comments:
Post a Comment