728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों का कोरोना टीकाकरण............

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों का कोरोना टीकाकरण............


ब्रह्मलीन परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के शुभाशीष एवं संस्थान के प्रेरणा पुरुष संत सिद्ध भाऊ के सतत अभिप्रेरणा एवं मार्गदर्शन में शहीद हेमू कालाणी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में दिनांक 04ध्4ध्2022 को शासन के दिशा.निर्देशों का पालन करते हुए 12 से 14 वर्ष की आयु के छात्रों का कोविड.19 टीकाकरण कार्यक्रम शासन द्वारा भेजे गए प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा विद्यालय के शिक्षकगण की निगरानी में 83 प्रतिशत सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर संस्थान के प्रेरणा पुरुष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने इस महामारी के विरुद्ध टीकाकरण को उपयुक्त हथियार बताते हुए छात्रों एवं अभिभावकों के टीकाकरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।संस्था.उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए संस्था.सचिव एण्सी साधवानीए संस्था सह.सचिव केण्एल रामनानी ने वर्तमान परिपेक्ष्य में अध्ययन.यात्रा को सुगम बनाने में टीकाकरण.अभियान को एक अहम कड़ी के रूप में स्वीकारा।विद्यालय प्राचार्य डॉण्अजयकांत शर्मा एवं उप.प्राचार्या रीटा गुरबाणी ने टीकाकरण कार्यक्रम के चौथे चरण के सफलतापूर्ण संपन्न होने पर महामारी के विरुद्ध टीकाकरण.अभियान में छात्रों एवं अभिभावकों के सहयोग प्रदान करने पर उनके प्रति आभार ज्ञापित किया।इसी क्रम में कॉर्डिनेटर देवेन्‍द्र शर्माए प्रांशुल जैनए शिक्षिका दिव्‍या राजपालए कोच चन्‍द्रप्रकाश रायसिंघानीए संत चौरहाए प्रवीण समुंद्रेए दीवान आहुजा एवं रोहित आडवानी मौजूद रहे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों का कोरोना टीकाकरण............ Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com