AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में चेटीचंड पर्व का आयोजन।
परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद से स्थापित एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की अभिप्रेरणा से राजधानी की उत्कृष्ट शिक्षण संस्था शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 1 अप्रैल 2022 को चेटीचंड;झूलेलाल जयंतीद्धए नववर्षए गुड़ी पड़वा व नवरात्रि पर्व का आयोजन पूरे जोश एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वतीए माँ भारतीए परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जीए माता जगतजननी तथा भगवान झूलेलाल के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव श्री ए सी साधवानीए प्रबंधन सदस्य श्री भगवान बाबानीए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानीए समस्त शिक्षक. शिक्षिकाएँ एवं कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की छात्राएँ उपस्थित थीं।इस पावन पर्व के शुभ अवसर पर संस्था सचिव ए सी साधवानी ने अपने उद्बोधन में सभी को चैत्र नवरात्रिए नववर्षए गुड़ी पड़वाए व झूलेलाल जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। आपने अपने प्रेरक वक्तव्य में बताया कि बालिकाओं के लिए पढ़ाई ही उनका श्रेष्ठ हथियार है जिसके बल पर वे किसी भी परिस्थिति में विजय हासिल कर सकती हैं। इसलिए पढ़ाई पर ध्यान देना सभी बालिकाओं की नैतिक जिम्मेदारी है। कक्षा 10वीं व 12वीं की छात्राएँ पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें क्योंकि अच्छी तैयारी से ही अच्छा परीक्षा फल संभव है। अतः छात्राएँ शारीरिक और मानसिक रूप से शिक्षा के प्रति समर्पित रहें।कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में प्रबंधन सदस्य भगवान बाबानी ने अपने उद्बोधन में कहा में कि इस दिन तीन पर्वों का आयोजन किया जाता है. चैत्र नवरात्रिए हिंदू पंचांग के अनुसार नूतन वर्ष एवं चेटीचंड;भगवान झूलेलाल जयंतीद्ध। आपने विद्यार्थियों को भगवान झूलेलाल के जीवन दर्शन से अवगत कराते हुए हिंदू संस्कृति की महत्वपूर्ण बातों को ग्रहण कर अपने जीवन में उतारने की सलाह दी क्रम में विद्यालय की शिक्षिका आशा आसुदानी ने चेटीचंड पर्व मनाने व भगवान झूलेलाल की पौराणिक कहानी सुना कर उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं से परिचित कराया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं को उनकी सराहनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।। राज्य स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की छात्रा मनमीत कौरए परिधि रमतानी ;कक्षा दसवींद्धए अक्षिता बघेल एवं कनिका हयारण ;कक्षा आठवींद्ध को उनकी प्रशंसनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। श्भूजल अदृश्य को दृश्यमान बनाता हैश् विषय पर सीबीएसई द्वारा संचालित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रज्ञा शर्मा ;कक्षा बारहवींद्धए प्राची भोजवानी ;कक्षा दसवींद्धए प्रियांशी जैन; कक्षा आठवींद्ध ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्राओं के साथ. साथ शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए विद्यालय की दो शिक्षिकाओं डॉ अर्चना गुप्ता एवं नीलम रायसिंघानी को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अग्रिम कड़ी के रूप में संगीत विभाग के शिक्षक जगदीश विश्वकर्मा के निर्देशन में कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा सुंदर सिंधी गायन की हाव. भाव के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा नृत्य विभाग की शिक्षिका पूर्णिमा पटेल के निर्देशन में कक्षा पाँचवी एवं आठवीं की छात्राओं द्वारा की गई सिंधी नृत्य की अनुपम प्रस्तुति ने सभी को आकर्षित किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी ने छात्राओं के विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में पुरस्कृत किए जाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा सभी को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। आपने कक्षा 10वीं व 12वीं की छात्राओं को अच्छी पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया तथा अपनी दिनचर्या निर्धारित करने व प्रतिदिन स्कूल आने की अपील की। आपने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आत्मीय जनों को उनके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments:
Post a Comment