AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 5 अप्रेल को होने बाले चेत्रि चाँद एवं सिंधी दिवस के उपलक्ष्य में झूलण जो मेला कार्यक्रम को लेकर......
झूलण जो मेला के लिए आसवानी ने बनाये कार्यक्रम के प्रभारी,सुनील भोजन और शेट्टी चंदनानी स्वागत प्रभारी बनाया इवेंट का काम एस वी इवेंट कंपनी देखेगी।5 अप्रेल को होने बाले चेत्रि चाँद एवं सिंधी दिवस के उपलक्ष्य में "झूलण जो मेला" कार्यक्रम को लेकर आयोजक जगदीश आसवानी ने कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम प्रभारियों को उनकी जिम्मेदारी दी,व बताया कि इसमें अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कलाकार परमानंद प्यासी भी उपस्थित रहेंगे, प्रभारियों में डायरेक्टर मिक्की भारणी, इवेंट मैनेजमेंट के लिए SV इवेंट कंपनी, व्यवस्थापक किशोर आहूजा,स्वागत अध्यक्ष शेट्टी चंदनानी,भोजन व्यवस्था के लिए सुनील दादलानी,संस्कृति कार्यक्रम प्रभारी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी राविनाराय सतानी को बनाया।
0 Comments:
Post a Comment