AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में कक्षा-पहलीं के नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ एवं हिन्दू नववर्ष, चैतीचांद एवं गुड़ीपड़वा पर्व का आयोजन।
परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आाीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में संस्था द्वारा संचालित मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में कक्षा-पहलीं के नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ एवं हिन्दू नववर्ष, चैतीचांद एवं गुड़ीपड़वा पर्व का आयोजन छात्रों के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों के विकास हेतु किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती, माँ भारती, परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी एवं भगवान झूलेलाल के छायाचित्र के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। तत्पचात् छात्रों ने सामूहिक सिन्धी भजन, सिन्धी नृत्य एवं भगवान झूलेलालजी की मनमोहक झाँकी प्रस्तुत की। इस अवसर पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संदेा में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने विद्यारूपी पुष्प की सुगन्ध को सत्कर्मों के माध्यम से चारांे ओर फैलाने की अपील की।संस्था सचिव ए.सी. साधवान ने छात्रों के उत्कृष्ट शैक्षणिक विकास की कामना करते हुए श्रद्धेय भाऊ की ािक्षाओं व नैतिक मूल्यों जैसे बड़ो की आज्ञा पालन, चरणस्र्पा, सेवाभाव, सत्संगति, स्वास्थ्य का ध्यान, नियमितता, पशु-पक्षियों के प्रति सेवाभाव, संध्या आरती एवं अन्य विद्यालयीन गतिविधियों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। संस्था के प्राासनिक अधिकारी भगवान बाबानी ने इस पर्व के सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व पर प्रकाा डालते हुए छात्रों को आाीष प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजयकांत शर्मा ने शुभकामनाओं के साथ कक्षा-पहली के प्रथम दिवस पर छात्रों का स्वागत करते हुए जीवन में नैतिक मूल्यों का महत्व बताया। साथ ही विद्यालय की ािक्षिका द्वारा विक्रम संवत, चैत नवरात्रि, गुड़ीपड़वा एवं चैतीचांद की बधाइयाँ प्रेषित करते हुए इस दिन के धार्मिक सांस्कृतिक व वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाा डाला।साथ ही उपप्राचार्या रीटा गुरबान ने ािक्षक-ािक्षिकाओं को नए सत्र की बधाई देते हुए छात्रों के शैक्षणिक विकास एवं गतिविधियों को बेहतर ािक्षा हेतु शुभकामनाएँ दी।संगीत विभाग की सीमा तारे, भूपेा पाठक, योग्यता शर्मा एवं सिन्धी विभाग प्रमुख मोहिनी सिरवानी, सोनी ग्वालानी, सृष्टि सिंह एवं रविन्द्र चैपाडे़ के मार्गर्दान में चैतीचांद के अवसर पर कक्षा छठवीं के लक्ष्य मूलचंदानी, मयूर बलेचा, आनंद विधानी, कार्तिक गंगारामानी, भव्य भोजवानी, कुणाल रामचंदानी, कुशल भावनानी, क्रिा शेरवानी, गर्वित ष्णानी लक्ष्य ठाकुर, प्रियांशु दरयानी, विधान जैन, नमन वतानी, समीर माखिजा, अश्विन ष्णानी, कक्षा सातवीं से गिरीश मोरांदानी भरत वासवानी, दुर्लभ सतानी, प्रियम माखिजानी, हर्ष वर्मा, कक्षा आठवीं से हिमांशु एवं कक्षा पांचवी से अंश दयारामानी द्वारा सामूहिक सिंधी भजन की प्रस्तुति दी गई। कक्षा नवीं के छात्र शुभ प्रजापति, धीरज कुालानी एवं दक्ष शर्मा ने चैत्र नवरात्रि के विषय में जानकारी दी।कक्षा दूसरी से युवराज मोरनदानी, मनन मनसुखानी, मानविक पाठक, गोविंद भगत टेबानी, पंकज धनकानी, दिव्यांश नेभबानी, श्रेयांश कावड़कर, भाविक साबनानी, चिराग लालवानी, प्रांजल जैन, मयंक चांदनानी, रेयांश रामचंदानी, अर्जब जैन द्वारा सिन्धी समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का कुाल संचालन श्रीमती विंदा गुहे एवं छात्र हर्षित किानानी व अविन टिलवानी द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment