728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नीलबड़ में 6 करोड़ से मिनी स्टेडियम, 8 करोड़ से बनेगा आवासीय एवं शॉपिंग काम्प्लेक्स

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

 संत हिरदाराम नगर :- नीलबड़ में 6 करोड़ से मिनी स्टेडियम, 8 करोड़ से बनेगा आवासीय एवं शॉपिंग काम्प्लेक्स,


विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन नीलबड़ बदल रहा है आगे बढ़ रहा है, पूरे भोपाल में यह चर्चा है- रामेश्वर शर्मा विकास की मुख्य धारा से जुड़ा नीलबड़, मोदी शिवराज की डबल इंजन सरकार का दम नीलबड़ बनेगा नंबर वन   -रामेश्वर शर्मा नीलबड़ क्षेत्र की 1 लाख आबादी को मिली मिनी स्टेडियम की सौगात, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन सड़के दूरियाँ दूर करती है, इसलिए मेरी प्राथमिकता में

हमेशा से चौड़ी सड़के- रामेश्वर शर्मा नीलबड़ सहित आसपास के युवाओ एवं खेल प्रेमियों के लिए रविवार को हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ी सौगात देते हुए 6.34 करोड़ की लागत से नीलबड़ के शिवनगर में बनने वाले महारानी लक्ष्मी बाई मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों के साथ किया । नीलबड़ के शिवनगर में बनने वाले मिनी स्टेडियम से नीलबड़ सहित आसपास के लगभग 1 लाख नागरिक सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे । इस मिनी स्टेडियम के पास ही हाट बाजार एवं आवासीय एवं व्यवसायिक परिसरों का निर्माण भी किया जाएगा । श्री शर्मा ने रविवार को उनका भी शिलान्यास किया । अमर शहीद भगत सिंह एवं अमर शहीद राजगुरु के नाम से यह काम्प्लेक्स पहचाने जाएंगे । नगर निगम भोपाल इसका निर्माण करेगा । हाट बाजार सहित स्टेडियम की दरकार नीलबड़ वासियों को लंबे समय से थी । सीवेज-पानी का नेटवर्क, पार्को का निर्माण, भदभदा से नीलबड़ और नीलबड़ से खजूरी मार्ग ने नीलबड़ की दशा और दिशा ही बदलकर रख दी है, भोपाल में चर्चा है नीलबड़ अब पुराना अविकसित नीलबड़ नही बचा बल्कि नीलबड़ बदल रहा है आगे बढ़ रहा है यह बात हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने रविवार को नीलबड़ के शिवनगर में बनने वाले 6.34 करोड़ के मिनी स्टेडियम एवं हाट बाजार एवं लगभग 8 करोड़ की राशि से बनने वाले आवासीय परिसर के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । विधायक शर्मा ने कहा कि नीलबड़ में विकास कार्य निरंतर जारी है, 5 साल पहले के नीलबड़ और आज के नीलबड़ में जमीन आसमान का अंतर है, चौड़ी सड़के, सीवेज नेटवर्क, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी का नेटवर्क ने नीलबड़ वासियो की दशकों पुरानी मांग को हमने पूरा किया है । श्री शर्मा ने कहा कि महापुरषों एवं देश की आज़ादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालो के नाम से नीलबड़ सहित सम्पूर्ण हुज़ूर विधानसभा में विकास कार्य कराए जा रहे है । श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस भारत को सिर्फ एक परिवार के अधीन रखने का विचार रखती है परन्तु भाजपा का विचार राष्ट्रवाद है । जिसके साथ हम कभी समझौता नही करते परिस्थियां जब जो रहे .




सड़के दूरियाँ दूर करती है, इसलिए मेरी प्राथमिकता में हमेशा से चौड़ी सड़के- रामेश्वर शर्मा  



विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 7 साल पहले तक नीलबड़ में पानी-सीवेज सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नागरिको की पहुँच से दूर थी, नीलबड़ में विकास की धीमी रफ्तार का बड़ा कारण नीलबड़ में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी का न होना था । श्री शर्मा ने कहा कि विधायक बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता नीलबड़ को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी देने पर रही इसीलिए नीलबड़ से खजूरी इंदौर मार्ग को जोड़ा गया, भदभदा से नीलबड़ के फॉर लेन का काम भी पूर्णतः की ओर है । श्री शर्मा ने कहा कि सड़के दूरियों को दूर करती है साथ ही विकास की अन्य संभावनाओं की दूरियों को भी दूर करने का काम करती है । आज टी टी नगर से नीलबड़ आने में महज 10 मिनट लग रहे है । इस फॉर लेन रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवायी गयी है दिन हो या रात कभी भी नीलबड़ आने में नागरिको को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होगी ।



विकास की मुख्य धारा से जुड़ा नीलबड़, मोदी शिवराज की डबल इंजन सरकार का दम नीलबड़ बनेगा नंबर वन   -रामेश्वर शर्मा 



विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि नीलबड़ में आज लगभग 150 करोड की लागत से सड़क-बिजली-पानी-सीवेज-मिनी स्टेडियम आदि कार्य कराये जा रहे है । श्री शर्मा ने कहा कि यह भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के डबल इंजन वाली सरकार का ही दम है । विकास के इतने कार्य नीलबड़ में होंगे यह एक सपना था परंतु मोदी जी और शिवराज जी की सरकार ने इस सपने को पूरा किया है । मैं उनका नीलबड़ वासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ । श्री शर्मा ने कहा कि नीलबड़ को भोपाल का नंबर वन उपनगर बनाने की दिशा में आप सभी के सहयोग से काम करूंगा यह मेरा संकल्प है इसे पूरा करूँगा । 


सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा से पहचाना जाएगा, सूरज नगर चौराहा, प्रतिमा भी लगेगी- रामेश्वर शर्मा 


नीलबड़ भूमि पूजन करने जा रहे विधायक रामेश्वर शर्मा का भदभदा से नीलबड़ तक मार्ग में स्थानीय नागरिको भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक रामेश्वर शर्मा का अनेक स्थानों पर नीलबड़-भदभदा रोड के निर्माण हेतु अभिवादन किया । सूरज नगर पर भाजपा नेता राकेश सरवैया, लिलेंद्र मारण, जय सिंह मारण, भाजपा नेता गोलू मारण ने विधायक शर्मा को भदभदा से नीलबड़ तक फॉर लेन सड़क निर्माण के लिए धन्यवाद देते हुए बड़ी पुष्प माला से विधायक शर्मा का अभिवादन किया । श्री शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सूरज नगर चौराहे को सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहे के नाम से पहचाना जाएगा यहाँ सरदार पटेल जी की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी । नीलबड़ भदभदा फॉर लेन रोड निर्माण के लिए बरखेड़ी पर दीपक मारण ने बड़ी संख्या में युवाओ के साथ विधायक शर्मा का फलों से तुलादान किया, नीलबड़ पर विवेक मारण एवं सेकड़ो युवाओ ने विधायक शर्मा का जबरदस्त स्वागत किया गया ।



ये रहे उपस्थित 


भूमि पूजन अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज कामबार, जिला उपाध्यक्ष हेमंत बिरथरिया, वीरेंद्र मारण गोलू, छितर सिंह मारण, संजय पाराशर, सुभाष शर्मा, मुकेश रजक, संदीप चौहान, एस पी सिंह, विवेक मारण, दीपक मारण, विजय राजपूत, राहुल मेवाड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नीलबड़ में 6 करोड़ से मिनी स्टेडियम, 8 करोड़ से बनेगा आवासीय एवं शॉपिंग काम्प्लेक्स Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com