728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

 संत हिरदाराम नगर :- नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज‘निरंकार को साक्षी मानते हुए

सभी के प्रति प्रेम का भाव अपनाये। ‘प्रेम‘ केवल शब्दों तक ही सीमित न रहे, उसे अपने जीवन एवं व्यवहार मे शामिल करें। यदि हमें प्रेम और सम्मान के विपरीत प्रेम एवं सम्मान नहीं मिल रहा है, तब भी हमें अपने हृदय को ओर अधिक विशाल बनाकर सबके प्रति प्रेम का भाव ही अपनाना है।“ यह उद्गार निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा नववर्ष के संदेश रूप में वर्चुअल माध्यम द्वारा विशेष सत्संग समारोह में व्यक्त किए गये। इस कार्यक्रम का लाभ संत निरंकारी मिशन की वेबसाईट के माध्यम से विश्वभर के लाखों भक्तो और प्रभु प्रेमियों द्वारा प्राप्त किया गया।सतगुरु माता जी ने कहा कि हमें प्रति पल निरंकार प्रभु को हृदय में बसाते हुए अपने हृदय को इतना अधिक पवित्र बनाना है कि उससे केवल प्रेम ही उत्पन्न हो और वैर, ईर्ष्या, निंदा, द्वेष का कोई स्थान ही न रहे।सतगुरू माता जी ने कहा कि यदि बीते दो वर्षों की परिस्थितियों को देखें तो कोरोना के कारण बहुत से लोगों के उद्योग एवं व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्यक्ष रूप में सत्संग होने भी बंद हुए। किन्तु ज्ञान की प्राप्ति के उपरान्त प्रत्येक ब्रह्मज्ञानी संत इस बात से भली  भांति परिचित हैं कि उसके लिए प्रत्येक दिन, महीने और साल भक्तिमय होते हैं। उसके जीवन में फिर किसी साल को बदलने की या फिर किसी विशेष दिन की कोई महत्ता शेष नहीं रह जाती और परमात्मा के एहसास में जीवन जीते हुए वह आनंद की अवस्था को प्राप्त करता है।

सतगुरु माता जी ने निरंकारी भक्तों से आह्वान किया कि वह निरंकार प्रभु का आसरा लेते हुए हृदय में परोपकार का भाव अपनायें और मर्यादापूर्वक जीवन जीते हुए समस्त मानव जाति को प्रेम बाँटते चले जायें।इसके अतिरिक्त वंदनीय सत्गुरु माता जी ने नव वर्ष में उपहार स्वरूप दो समागमो की सूचना दिलवाकर सभी भक्तजनों को खुशी प्रदान करी, जिसमें भक्ति पर्व एवं 55वे महाराष्ट्र संत समागम की तिथियों की उद्घोषणा करी गई।भक्ति पर्व समागम - 16 जनवरी, 2022 को निर्धारित किया गया है, जिसको प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मिशन की वेबसाईट पर वर्चुअल माध्यम द्वारा प्रसारित किया जायेगा। इस भक्ति पर्व समागम का आनंद, सभी श्रद्धालुभक्त प्राप्त कर सकेगें।महाराष्ट्र के 55वें सन्त समागम की तिथियां घोषित55वाँ महाराष्ट्र प्रादेशिक निरंकारी संत समागम - जो कि वर्चुअल माध्यम द्वारा होगा। जिसकी तिथियाँ 11, 12 एवं 13 फरवरी, 2022 निर्धारित की गयीं हैं। इन दो विशेष सूचनाओं से समस्त साधसंगत में जहाँ हर्षोल्लास का वातावरण है और सभी आनंदित भी हो रहे हैं।



प्रवक्ता 

कन्हैयालाल साधवानी

संत निरंकारी मण्डल

बैरागढ जोन 24-ए म.प्र.

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com