728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- ग़रीब मजदूर के 4 बकरों की मौत का कारण बना नजीराबाद पशु चिकित्सालय।

 सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- ग़रीब मजदूर के 4 बकरों की मौत का कारण बना नजीराबाद पशु चिकित्सालय।


पशुअस्पताल के ज़िम्मेदार के इलाज़ करते ही बकरे बकरियो ने उनकी आंखों के सामने एक एक कर तोड़ा दम बाकी बकरियों की हालत नाजुक बैरसिया/नजीराबाद। पशुचिकित्सालय के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते 4 बकरे बकरियों की मौत हो गई 3 जनवरी को नजीराबाद निवासी रिहान खान पिता इरफान मोहम्मद अपनी बकरियों का नार्मल सर्दी का इलाज़ के लिए अस्पताल गया मौके पर अस्पताल में कोई नही मिलने पर अस्पताल में लिखे नंबर पर जिम्मेदारों को फ़ोन किया इसके बाद बकरी मालिक रिहान को पशुचिकित्सक डॉ कपिल मालवीय द्वारा फ़ोन पर अस्पताल के महेश चंद्र शर्मा एबीएफओ से संम्पर्क करने को कहा उसके बाद तत्काल बकरी मालिक रिहान ने महेश चंद्र शर्मा से संम्पर्क कर डॉ कपिल मालवीय की बात कराई डॉ कपिल मालवीय ने भोपाल से शर्मा को इंजेक्शन का नाम बताकर लगाने का बोला फिर तत्काल शर्मा ने मौक़े पर जाकर बकरे बकरियों को लापरवाही पूर्वक इंजेक्शन लगाए इंजेक्शन लगाते ही एक एक कर बकरे एव बकरियों की तड़पते हुए मौतें होने लगी ऐसा नही की पशुचिकित्सालय में ऐसा पहली बार हुआ हैं पूर्व में नजीराबाद निवासी अशोक मालवीय एव अनवर खान की बकरियों के एबीएफओ शर्मा द्वारा इंजेक्शन लगाते ही मौते हो चुकी हैं ऐसे कई मामले पशुचिकित्सालय की लापरवाही के चलते ग्रामीण लोगो को भुगतने पड़े 


परन्तु 3 जनवरी की घटना की पूरी जानकारी एबीएफओ शर्मा ने तत्काल फोन पर डॉक्टर कपिल मालवीय को दी जिसके बाद डॉ कपिल मालवीय मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल से नजीराबाद के लिए रवाना हुए नजीराबाद आकर डॉ कपिल मालवीय ने बकरी मालिक रिहान को समझाने के बजाए धमकाना चालू कर दिया और उल्टा थाने में बंद कराने की बात कहने लगे जिसके बाद बकरी मालिक द्वारा डॉ कपिल मालवीय से निवेदन करते हुए बकरियों का पोस्टमार्टम करने का एव जो इंजेक्शन आपने लगवाए थे उनका नाम बताने का कहा तो डॉक्टर द्वारा गुस्से में भड़कते हुए बकरे मालिक रिहान को अस्पताल से धक्के देकर बाहर कर दिया और बोलने लगे जहां बने वहां जाकर मेरी शिकायत कर देना और उठा तेरी बकरियां कही भी जाकर पोस्टमार्टम करा मुझे नही करना उसके बाद गरीब बकरी मालिक द्वारा अगले दिन भोपाल जाकर कलेक्टर सहित पशुचिकित्सालय उपसंचालक भोपाल के पास अपनी आप बीती सुनाई और शिकायती आवेदन दिया मौके से वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर डॉ कपिल मालवीय को बकरी मालिक के साथ अमानिविय व्यवहार एव गलत इंजेक्शन लगवाने के लिए फटकार लगाते हुए जाँच कराने का आश्वासन दिए इस पूरे मामले में गरीब रिहान की खाने कमाने की जो बकरियो से जो जीविका चलती थी वो खत्म हो गई बाकी बचे जानवरो की इंजेक्शन लगने के बाद से हालत ठीक नही हैं अपनी आखिरी सांसे गिन रहें इस पूरे मामले में नजीराबाद पशुचिकिसालय के डॉक्टर कपिल मालवीय का कहना हैं कि बकरियों को पहले से निमोनिया रहा होगा जब जानवरो की हालत ज़्यादा खराब हुई फिर इलाज़ के लिए अस्पताल लाए हमारे कर्मचारी शर्मा द्वारा जो इंटिवइटिक इंजेक्शन मौके पर दिए गए बकरियों की उनसे मौत नही हुई मौत का कारण कुछ और रहा होगा उनका आरोप निराधार बेबुनियाद हैं*

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- ग़रीब मजदूर के 4 बकरों की मौत का कारण बना नजीराबाद पशु चिकित्सालय। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com