AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मातृभूमि संस्था द्वारा नूतन नववर्ष गुड़ी पड़वा एवं चैती चांद का 1001 दीए जलाकर एवं आतिशबाजी से किया गया स्वागत।
मातृभूमि संस्था द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष, चैत नवरात्रि, गुड़ी पड़वा एवं चैती चांद आदि पर्व की का 1001 दिया जलाकर एवं भव्य आतिशबाजी से स्थानीय चंचल चौराहे पर अध्यक्ष राहुल राजपूत के नेतृत्व सभी साथियों के साथ स्वागत किया इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि इतने महान पर्वों का आगमन आज हो रहा है एवं हमारी हिंदू संस्कृति एवं सभ्यता के हिसाब से ही यह हमारा नया वर्ष है और यही नया वर्ष हम सभी को मनाना चाहिए उन्होंने कहा कि हम पंचांग और तिथि के अनुसार विवाह व गृह प्रवेश आदि कार्य को करते हैं लेकिन नया वर्ष अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से मनाते हैं हम लगातार संस्था द्वारा हिंदू संस्कृति और सभ्यता से युवाओं को जोड़ने के लिए कार्य करते हैं इसी कड़ी में हम सभी ने अपनी संस्कृति के अनुसार नया वर्ष मनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा पुरुषोत्तम बबलू शर्मा ,वरिष्ठ नेता राजेश हिंगोरानी, चंद्र प्रकाश इसरानी, किशन अच्छानी ,महेश खटवानी आदि ने भी बधाई दी कार्यक्रम में उमेश नागर ,हेमंत अग्रवाल, नरेंद्र वेस्ट, वृंदावन गर्ग ,राहुल अबोले ,शीला शामनानी, मुस्कान हीरानंदानी, रीना पोद्दार ,शंकर मेघानी ललित रायचदानी,पीयूष गिरी ,कुणाल गोहर, शुभम नागर ,विवेक नागर ,आशीष श्रीवास्तव ,जितेंद्र राठौर ,अनिल अहिरवार ,सनी गिद्वानी ,राजेश लालवानी अमित मालवीय ,नितेश कुमार ,मनोहर गोयल संतोष गोस्वामी आदि सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

0 Comments:
Post a Comment