AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी - मध्यप्रदेष गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित।
सोमवार, दिनांक 04 अप्रैल, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी को राष्ट्रीय नारी सषक्तिकरण संघ, इंदौर चेप्टर द्वारा दिनांक 03 अप्रैल, 2022 को सेज यूनिवर्सिटी इंदौर में आयोजित सम्मान समारोह में मध्यप्रदेष गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें षिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तुलसी सिलावट, माननीय मंत्री, जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास, मध्यप्रदेष शासन एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में दर्षन सिंह चैधरी, प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा, मध्यप्रदेष उपस्थित थे।महाविद्यालय के निदेषक हीरो ज्ञानचंदानी ने इस गौरवषाली उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है। महाविद्यालय प्रबंधन एवं समस्त महाविद्यालय सदस्यों ने महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

0 Comments:
Post a Comment