728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- रामजीवन दुबे गुरुजी पधारे मां काली मंदिर में, हुआ भव्य स्वागत।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- रामजीवन दुबे गुरुजी पधारे मां काली मंदिर में, हुआ भव्य स्वागत।


समिति के अध्यक्ष जगदीश कुमार रायचंदानी को पहनाई पगड़ी, दिया आशीर्वाद।शाहजहानाबाद भोपाल के मां के दरबार के विख्यात गुरु राम जीवन दुबे नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों की आस्था के केंद्र मा कालका चौराहा स्थित जय मां काली मंदिर मैं पधारे जहां मंदिर समिति द्वारा उनका माता की चुनरी पहनाकर व प्रसाद भेंट कर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर राम जीवन दुबे महाराज ने मंदिर के संस्थापक, मंदिर समिति के अध्यक्ष ओर दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार पत्र के प्रधान संपादक जगदीश कुमार रायचंदानी को मां दुर्गा की मूर्ति भेंट कर उनको चुनरी पहनाकर उनका सम्मान कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और कई आध्यात्मिक बातों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया इस मौके पर हिंदू हेल्पलाइन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष , मंदिर समिति के महासचिव व द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, आडीटर राजू मोतियानी, व्यवस्थापक अजय चौहान, सह व्यवस्थापक रमेश रूपानी, कैमरामैन प्रकाश तनवानी, मुन्ना आडतानी, मां काली मंदिर समिति से पंडित दास पांडे जी, सह पंडित मनोज पांडे, जितेंद्र बिजोरिया जय आसनानी गया  सुरेश चंदवानी ओम प्रकाश सेन, पुष्पा बैरागी, देवेंद्र बिजोरिया, शबरी अम्मा, वीरू , राकेश अदनानी, विनोद कृपलानी, कन्हैयालाल मेघानी, अशोक मारण, प्रभु लाल राय आदि बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे और गुरुजी का आशीर्वाद लिया। इसी के साथ मंदिर के संस्थापक और समिति के अध्यक्ष जगदीश कुमार रायचंदानी के इस विशेष सम्मान पर मंदिर समिति और द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य आनंदित हुए सभी ने जगदीश कुमार रायचंदानी भाऊ  के साथ फोटो खिंचवाई और उनको बधाइयां व शुभकामनाएं दी
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- रामजीवन दुबे गुरुजी पधारे मां काली मंदिर में, हुआ भव्य स्वागत। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com