AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बच्चे देश का भविष्य इन्हें धर्म के प्रति जागरूक करना हर नागरिक का कर्तव्य है - जगदीश आसवानी
हिन्दू नववर्ष-गुड़ीपडवा-चेती चाँद सन्तनगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । पर इस वर्ष एल अलग ही उत्साह सन्तनगर के बच्चो में देखने को मिला यँहा बच्चो के द्वारा नागरिकों को बधाई दी गई व प्रसाद भी वितरित किया गया,पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने स्वयम जाकर बच्चो का हौसला बढ़ाया व कहा कि आजके भारत मे धर्म के लिए बच्चे जागरूक हो रहे है अपनी सभ्यता व संस्कृति को जानने के लिए लालायित है,अगर भविष्य में भी हमे धर्मिक त्योहारों ओर धर्म के प्रति लोगो को जोड़े रखना है तो इसमें आजके बच्चो को इसके लिए जागरूक करना बेहद जरूरी है,क्योंकि आजके बच्चे ही कल का भविष्य है,बच्चो में करण, हिमित्रा,लक्ष्य,भविष्य,अमन, रोहित कालू द्वारा कार्यक्रम किया गया

0 Comments:
Post a Comment