728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- विजय नगर लालघाटी में धूमधाम से मनाया जाएगा नया साल चेतीचाँद पर

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :-  विजय नगर लालघाटी में धूमधाम से मनाया जाएगा नया साल चेतीचाँद पर मुंबई के कलाकारो का होगा परफॉर्मेंस- आनंद सबधाणी


सिंधी समाज उत्थान पंचायत, विजय नगर, लालघाटी, भोपाल द्वारा इस साल भी चेतीचांद के अगले दिन 3 अप्रैल को झूलेलाल जयंती, गुड़ी पड़वा एवं हिंदू नव वर्ष पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, यह कार्यक्रम मृत्युंजय मंदिर प्रांगण, टाटा शोरूम के पीछे, विजय नगर, लालघाटी, भोपाल में शाम 7 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा जिसमें भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की गई है। ज्ञात है कि विगत 2 वर्षों से कोविड के कारण चेतीचाँद का कार्यक्रम नहीं हो पाया था परंतु इस बार कार्यक्रम को भव्य रुप दिया जा रहा है इसीलिए मुंबई की सिंधी समाज की सबसे बड़ी कलाकारा  काजल चांदीरामानी भोपाल आकर विशेष प्रस्तुति देंगी, साथ ही सिंधी


साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक एवं अंतरराष्ट्रीय गायक नरेश गिदवानी एवं म्यूजि़शियन दिलीप वासवानी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंचायत के अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ-साथ हमारे लालघाटी और भोपाल क्षेत्र के 5 साल से 15 साल तक उम्र के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए 3 अप्रैल को ही शाम को 4 बजे से डांसिंग, मॉडलिंग एवं पेंटिंग कंपटीशन रखा गया जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, रेजिस्ट्रेशन चालू हैं, सबधाणी ने 1 अप्रैल को शाम 7 बजे मूर्ति स्थापना, 2 अप्रैल को सुबह 8 बजे प्रभात फेरी, 2 अप्रैल को दोपहर 4 बजे जुलूस में भी भोपाल के लोगों से आने की अपील की है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतापराय तनवानी, इंदर दास मेंघानी, राधेश्याम नाथानी, किशन आसुदानी, कैलाश शर्मा, कमल वच्छानी, मनोहर असुदानी, किशन मूरजानी, नंदलाल मोतियानी, अर्जुन वाधवानी, प्रदीप ममतानी, अशोक शोभानी, गणेश नथानी, मोतीराम मेघानी, गीता सचदेव, गीतू सदानी, गौरी चंदानी, सुशीला सुशी, कृष्णा मुरजानी, रेखा देवी, सरिता नथानी, गोपाल हरीसिंहानी, कन्हैयालाल सुखवानी, डॉ राकेश गुलानी, हीरानंद गनवानी, अशोक टिलवानी, ओमप्रकाश मेंघानी, डॉक्टर बुधवानी, कैलाश आसुदाणी, अशोक वीधानी, मोहन मंशानी, अशोक तीर्थाणी, तपेश कुमार, हरीश छुगाणी, ज्योति डुलानी, रमा वाधवानी। जवाहर देवनानी, ललित सोनी, ललित लछवानी, सुधीर ग्वालानी, कपिल कुमार आदि सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कार्य भी प्रारम्भ कर दिया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- विजय नगर लालघाटी में धूमधाम से मनाया जाएगा नया साल चेतीचाँद पर Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com